म.प्र. पटवारी प्रीवियस पेपर (Computer)- 20 दिसंबर 2017, शिफ्ट-2
1
कंप्यूटर सुरक्षा में, ------ का अर्थ है कि एक कंप्यूटर सिस्टम में सूचना केवल अधिकृत पक्षों के द्वारा पढ़ने के लिए उपलब्ध होती है?
2
निम्न में से कौन सी शॉर्टकट की, फाइल्स व फोल्डर्स को स्थायी रूप से डिलीट कर देती हैं
3
एमएस एक्सेल 2007 में, किस टैब का इस्तेमाल करते हुए चार्ट को बनाया जाता है?
4
एमएस एक्सेल 2007 में, एक सेल में एक लंबे टेक्स्ट को अनेक लाइनों में तोड़ने के लिए यूजर---- का उपयोग करता है?
5
सबसे पहले इंटरनेट का इस्तेमाल निम्न में से किसने किया था?
6
निम्नलिखित में से क्या एक ब्राउज़र मेनू में उपलब्ध होता है?
7
इनमें से क्या एक हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस है?
8
एमएस वर्ड में, निम्न में से क्या डॉक्यूमेंट को स्क्रॉल अप और स्क्रॉल डाउन करने का सही तरीका नहीं है?
9

किस आइकॉन का उपयोग, नए वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए किया जाता है?

10
कौन सा प्रोटोकॉल, इंटरनेट से जुड़ने वाले क्लाइंट को आईपी एड्रेस आवंटित करता है?
11
एमएस वर्ड में, Ctrl +C के बाद Ctrl +V दबाने से निम्नलिखित में से कौन सा कार्य होगा?
12
डेस्कटॉप स्क्रीन के बॉटम पर लंबा क्षैतिज बार ---- कहलाता है?
13
एमएस वर्ड में, स्क्रीन पर ब्लींकिंग सिम्बल का नाम क्या है, जो दर्शाता है कि अगला अक्षर कहां दिखेगा?
14
-----, टेलीकम्युनिकेशन के द्वारा कंप्यूटर- स्टोर्ड मैसेज का विनिमय है?
15
डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करना निम्न कहलाता है?
16
डाटा को एक लॉजिकल ऑर्डर में व्यवस्थित करना निम्न कहलाता है?
17
एमएस वर्ड 2007 में, निम्न में से कौन सा टैब, रूलर को सक्रिय करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
18
अधिकांश वेबसाइट में एक मुख्य पेज होता है, जो पूरी वेबसाइट के पेजों के लिए एक डोरवे के रूप में काम करता है, इसे निम्न नाम से जाना जाता है?
19
प्रोजेक्शन डिस्प्ले का उपयोग निम्न के लिए किया जाता है?
20
निम्नलिखित में से कौन सी एक स्टोरेज डिवाइस नहीं है?