ग्रुप-4 सहा.ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर (गणित)- 19 दिसंबर 2016 शिफ्ट-1
1
पाइप एक टंकी को क्रमशः 3 घंटे और 3 घंटे 45 मिनट में भर सकते हैं और तीसरा पाइप पूरी टंकी को 1 घंटे में खाली कर सकता है टंकी आधी भरी हुई है और तीनों पाइप एक साथ चालू कर दिए गए हैं वह समय जिस में टंकी खाली हो जाएगी, है?
2
यदि एक धन राशि पर 6% वार्षिक दर 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज में अंतर ₹36 है, तो वह धनराशि कितनी होगी?
3
110 मी.लंबी ट्रेन 60 किमी/ घंटे की गति से चल रही है उसे समांतर पथ पर खड़ी 170 मीटर लंबी दूसरे ट्रेन को पार करने में कितने सेकंड का समय लगेगा?
4
दो व्यक्ति A और B दो भिन्न स्थानों से एक-दूसरे की ओर चलना प्रारंभ करते हैं यदि उनकी गतियों का अनुपात 3:5 है, तो A व B द्वारा क्रमशः मिलने के स्थान तक पहुंचने में तय की गई दूरी का अनुपात क्या होगा?
5
2,3,4 और 5 का हरात्मक होगा-
6
कैडबरी, फाइव स्टार, और पर्क चॉकलेट की असीमित संख्या में से कितने तरीकों से पांच चॉकलेटों को चुना जा सकता है?
7
निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा? 24²-13²+7²/19
8
एक वस्तु को ₹56 में बेचने पर हुआ प्रतिशत लाभ, ₹42 में बेचने पर होने वाले प्रतिशत लाभ का 3 गुना है वस्तु का क्रय मूल्य है?
9
यदि 6 लड़कियां एक पोशाक की कढ़ाई 9 दिन में कर सकती है तो तीन लड़कियों के द्वारा समान कार्य करने में लिए गए दिनों की संख्या होगी?
10
दी हुई श्रेणी में गलत पद ज्ञात करें- 2, 6,16,38,84,176,368
11
शेरी, बेरी और चेरी के मध्य ₹5783 इस प्रकार विभाजित किए गए हैं कि यदि उनके हिस्सों में से क्रमशः ₹28 , ₹37 और ₹18 घटाये जाए, तो उनकी राशियों का अनुपात 4:6:9 हो जाएगा शेरी का हिस्सा है?
12
एक व्यक्ति की आयु उसकी 10 वर्ष पहले की आयु की 125% है, किंतु उसकी 10 वर्ष बाद की आयु की 83 1/3% है, तो उसकी वर्तमान आयु है?
13
निम्नलिखित संख्या प्रणाली में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा? 13, 41,85,145,?
14
एक आयताकार उद्यान की लंबाई और चौड़ाई के मध्य 3:2 का अनुपात है यदि एक व्यक्ति उद्यान की सीमा पर 12 किमी प्रति घंटे की गति से साइकिल चलाकर 8 मिनट में एक चक्कर पूरा कर लेता है, तो उद्यान का क्षेत्रफल है?
15
0.342×0.684/0.000342×0.000171 का वर्गमूल है:
16
a² b³ c⁴ और a⁵ b⁴ c³ के महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक क्रमशः है
17
यदि 6 विद्यार्थियों का औसत भार 50 किग्रा है, 2 अन्य विद्यार्थियों का औसत भार 57 किग्रा है और अन्य 2 विद्यार्थियों का औसत भार 55 किग्रा है तो सभी विद्यार्थियों का औसत भार है?